मानक विहीन टी गार्ड बनाये जाने का लगाया आरोप
कोंच(जालौन) दिन शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस पर एडवोकेट जीतेन्द्र कुमार पांडेय ने प्रभारी अधिकारी को एक पत्र देते हुए बताया कि बन बिभाग द्वारा चचेडा पुलिया के पास से नदीगांव की ओर जाने वाली सड़क के दोनों ओर ईंटा व सीमेंट से ट्री गार्ड बनाये जा रहे हैं और उनमें गेरुआ रंग पोता जा रहा है जबकि ट्री गार्ड निर्माण में जो ईंटा लगाया जा रहा है वह बहुत ही निचले स्तर की क्वालिटी का है और सीमेंट भी ना के बराबर लगाई जा रही है जिसका स्थलीय भौतिक सत्यापन हो जाने से ट्री गार्ड निर्माण की गुणबत्ता सुधर सकती है जीतेन्द्र कुमार ने प्रभारी अधिकारी से जांच कराकर गुणबत्ता मानक व स्टीमेट के अनुसार ट्री गार्ड वनबाये जाने की मांग की है।
What's Your Reaction?