बार एसोशिएशन ने डी एम को सम्बोधित मांग पत्र एस डी एम को सौंपा

Jan 8, 2025 - 18:57
 0  76
बार एसोशिएशन ने डी एम को सम्बोधित मांग पत्र एस डी एम को सौंपा

कोंच (जालौन) बार एसोशिएशन महामंत्री दीनानाथ निरंजन ने दिन बुधवार को जिलाधिकारी को सम्बोधित एक 5 सूत्रीय मांग पत्र उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह को सौंपते हुए बताया कि खतौनी कार्यालय में मात्र एक संविदा कर्मी नियुक्त होने के कारण खतौनी बितरण में काफी बिलंब होता है जिसके कारण किसान परेशान होते हैं अतः कार्यालय में कम से कम तीन कर्मचारियों को नियुक्त किया जाए वहीं निबंधन कार्यालय में बैनामा होने के पश्चात तीन चार माह बाद नामांतरण प्रक्रिया शुरू होती है और प्रक्रिया में 45 दिन का समय लगता है जिसके कारण क्रेता परेशान होता है और वाद विवाद की स्थिति बन जाती है वहीं कुर्रा बटवारा और दुरुस्ती आदेश न्यायालय से पारित होने के तीन चार माह बाद भी खतौनी में दर्ज नहीं होते वहीं तहसीलदार न्यायालय से पारित आदेश के बाद दाखिल दफ्तर फाइलों की सूची उपलब्ध नहीं होती है जिसके कारण अधिबक्ता व बादीगण परेशान होते हैं और निबर्तमान आर के व बर्तमान आर के निस्तारित फाइलों को अपने घर पर रखे हुए हैं जिससे हम लोग परेशान होते हैं महामंत्री ने उक्त समस्याओं के समाधान की मांग जिलाधिकारी से की इस दौरान राघवेंद्र सिंह प्रमोद गुप्ता श्रीराम गुप्ता अर्पित शैलेन्द्र कुमार सोमदत्त रामशरण कुशवाहा हरी सिंह निरंजन सहित तमाम अधिबक्ता मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow