नकली खोया एवं नकली वनस्पति घी आदि निर्माण करने बाली फैक्ट्री का भण्डाफोर

Nov 9, 2023 - 07:49
 0  221
नकली खोया एवं नकली वनस्पति घी आदि निर्माण करने बाली फैक्ट्री का भण्डाफोर

 ब्यूरो के के श्रीवास्तव जालौन

 उरई जालौन   जिला अधिकारी माधोगंण, क्षेत्राधिकारी माधोगंण, थाना कोतवाली रामपुरा टीम एवं खाद्यान्न टीम की संयुक्त कार्रवाई की गई बताते चलें नकली खोया नकली वनस्पति घी अमिश्रित खाद्य पदार्थों के निर्माण की सूचना पर उप जिला अधिकारी माधोगंण बस क्षेत्राधिकारी शैलेंद्र वाजपेई माधोगंण व थाना रामपुरा पुलिस द्वारा खाद्य कारोबारी रमेश चंद्र पुत्र चेतराम की खोया भट्टी परिसर ग्राम बहराई मैं छापा मार कर मौके से नकली खोया नकली वनस्पति घी व अमिश्रित खाद्य पदार्थो की फैक्ट्री लगाकर निर्माण कर रहे थे जिसमें संलिप्त o6 नफर अभियुक्त 01- रमेश चंद्र कुशवाहा पुत्र चेतराम उम्र करीब 32 वर्ष 02- प्रदीप कुमार पुत्र चेतराम उम्र करीब 30 वर्ष 03- कमलेश पुत्र रामकिशन उम्र करीब 36 वर्ष 04- सुनील पुत्र रामकिशन उम्र करीब 26 वर्ष 05- चेतराम पुत्र नाथू उम्र करीब 55 वर्ष निवासी ग्राम बहराई थाना रामपुरा जनपद जालौन एवं 06- वीरेंद्र पुत्र बृजलाल उम्र करीब 40 वर्ष निवासी ग्राम बिजली घर के पास कस्बा बा थाना कुठोद जनपद जालौन को गिरफ्तार किया गया और खाद्य विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाकर उपलब्ध नकली खाद्य पदार्थों के नमूने संरक्षित कर व निर्मित अवैध नकली खोया 05 कुंतल व 300 किलोग्राम नकली क्रीम मौके पर ही विनष्ट करवाई गई एवं मौके पर उपलब्ध टीन वनस्पति ( 18 टीन सूर्या ब्रांड) व 18 टीन पूर्ति ब्रांड व 04 कुलेक्स ब्रांड जिनका वजन लगभग 573 किलोग्राम एवं 36 टीन खाली वनस्पति घी व 03 - कैन प्लास्टिक व 02 कैन सिल्वर खाली कब्जे में दिया गया और मौके पर ही संबंधित अधिकारियों द्वारा रमेश से खाया निर्माण के बाद 25 लीटर से अधिक पानी के टैंक का बॉयलर प्लांट के लाइसेंस के बारे में जानकारी की तो बताया गया खोया निर्माण बा वायरस प्लांट स्थापित करने का लाइसेंस नहीं है इसके संबंध में थाना रामपुर में सुसंगत धाराओं मैं अभियोग पंजीकृत कर्म विधि कार्रवाई की गई इस मौके पर उप जिला अधिकारी माधोगंण व क्षेत्राधिकारई शैलेंद्र वाजपेई माधोगंण थाना प्रभारी निरीक्षक रामपुरा मय टीम एवं खाद्य पदार्थ अधिकारी मय टीम

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow