मकान के अंदर हार जीत की बाजी लगा रहे जुआरियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

संवाददाता
अमित गुप्ता
कालपी जालौन नगर में बीती रात आधा दर्जन जुआरी एक मकान के अंदर हार जीत की बाजी लगाकर जुए के खेल को अंजाम दे रहे थे तभी उप निरीक्षक हल्का इंचार्ज राजेश कुमार ने पुलिस बल के साथ मकान को चारों तरफ घेरते हुए उपरोक्त जुआरियां को गिरफ्तार किया साथ में 6 अदत मोबाइल 14 हजार रुपए नगदी ताश गड्डी बरामद की उक्त घटना में उपरोक्त लोगों के खिलाफ जुर्म धारा 3/4 के तहत मुकदमा कायम करके विवेचना रामगंज चौकी प्रभारी धर्मेंद्र कुमार को जांच हेतु सौपी।
खबर के अनुसार कोतवाली कालपी के प्रभारी निरीक्षक शिवकुमार सिंह राठौर के कुशल निर्देशन में एसआई हल्का इंचार्ज राजेश कुमार पुलिस बल के साथ गुरुवार की रात नगर में भ्रमण कर रहे थे उसी समय मुखबिर की सूचना मिलते ही नगर के मोहल्ला रावगंज स्थित वीरेंद्र के मकान के अंदर के समीप पहुंचकर उक्त मकान को चारों तरफ से घेरा तभी मकान के अंदर मकान मालिक वीरेंद्र पुत्र छोटे लाल यादव उक्त मोहल्ले के निवासी सुधीर पुत्र संतोष कुमार बैरई निवासी अजब सिंह पुत्र रामबाबू टरननगंज निवासी सत्यम सिंह पुत्र इंद्रपाल सिंह ग्राम महेवा निवासी प्रशांत सिंह पुत्र सुरेंद्र पाल सिंह दमदमा निवासी मुकुल वर्मा पुत्र अमर सिंह समेत 6 लोग मकान के एक कमरे के अंदर हार जीत की बाजी को लगाकर के ताश के पत्ते फेंक कर जुए के खेल को खेल रहे थे तभी पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर कोतवाली के हवालात में बंद किया तथा माल फड़ में 12500 जामा तलाशी में 1500 कुल रकम 14000 रुपए नगद मोबाइल ताश की गड्डी सहित बरामद किए उक्त घटना में उपरोक्त लोगों के खिलाफ मुकदमा कायम करके दूसरे दिन पुलिस अभिरक्षा में 6 अभियुक्तों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी में डाक्टरी परीक्षण करा कर जेल भेजा कोतवाली कालपी के द्वारा ताबड़तोड़ जुए के अड्डे को पकड़ने पर जुआरियों के बीच हड़कंप मच गया।
What's Your Reaction?






