पी एच डी उपाधि से सम्मानित किए गए प्रांशु सक्सेना
कोंच(जालौन) नगर में प्रतिभाओं की कमी नहीं है आये दिन नगर व क्षेत्रवासी किसी न किसी क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाकर नगर व क्षेत्र का नाम रोशन करते हैं ऐसे ही एक मेधावी एस आर पी इंटर कालेज के पूर्व प्रधानाचार्य सी पी सक्सेना के सुपुत्र प्रांशु सक्सेना निवासी रामकुंड कालौनी आई के गुजराल टेक्नीकल यूनिवर्सिटी जालन्धर पंजाब ने एडाइग्नोस्टिक मॉडल टू स्पोट फोली कुलर लिम्बोमा क्लासिफिकेशन ऑफ हेमा टॉक्सलिन एण्ड ई ओशिन स्टैंड इमेजिज में अनुसंधान करने पर उन्हें पी एच डी उपाधि से विभूषित किया गया आपको बता दें कि प्रांशु सक्सेना ने प्राथमिक शिक्षा विद्या मंदिर इंटर कालेज कोंच व पुणे यूनिवर्सिटी पुणें से वी टेक तथा लवली यूनिवर्सिटी पंजाब से एम टेक उत्तीर्ण कर एबी ईएस इंजीनियरिंग कालेज गाजियाबाद में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं प्रांशु को पी एच डी की उपाधि मिलने पर नगर में खुशी का माहौल है और उनको जानने वाले लोग पिता के द्वारा दिये गए संस्कारों का व्याख्यान कर रहे है।
What's Your Reaction?