वैन की टक्कर से बाइक के उड़े परखच्चे, दो की मौत एक गंभीर

कोंच, जालौन। कोंच-कैलिया मार्ग पर शनिवार देर रात एक तेज रफ्तार ईको वैन और बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस दर्दनाक हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि वैन सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
यह दुर्घटना कैलिया थाना क्षेत्र के ग्राम खैरी के पास हुई। ग्राम फुलैला निवासी संतोष वर्मा (40) पुत्र फतई और उनके साथी अवधेश परिहार उर्फ कल्लू (40) पुत्र अंगद अपनी बहन के घर से बीमार रिश्तेदार को देखकर लौट रहे थे। तभी देवगांव की ओर से तेज रफ्तार से आ रही ईको वैन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक और वैन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। कैलिया थानाध्यक्ष अतुल कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कोंच भेजा। वहां डॉक्टरों ने संतोष वर्मा और अवधेश परिहार को मृत घोषित कर दिया, जबकि वैन में सवार अंकित परिहार (पुत्र करण सिंह, निवासी देवगांव) को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर किया गया। संतोष वर्मा और अवधेश परिहार मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करते थे। उनकी मौत से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है।
What's Your Reaction?






