मजदूरों के कंधे पर रख बन्दूक चलाई व्यापारियों ने, किसानो का फिर शोषण करने की कोशिश
व्योरो के के श्रीवास्तव जालौन
कोंच (जालौन) मंडी में काम करने वाले मजदूरों ने हरी मटर की बोरी का वजन अधिकतम 50 किलो तक करने की मांग करते हुए मंडी सभापति/एसडीएम को प्रार्थना पत्र दिया है। मजदूर कल्याण सेवा समिति के अध्यक्ष किशन प्रसाद कुशवाहा के साथ मजदूरों ने गुरुवार को मंडी सभापति/एसडीएम अतुल कुमार को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि किसान मंडी में हरी मटर की बोरी 80 से 95 किलो वजन की लेकर बेचने हेतु ला रहे हैं। मजदूरों को गाड़ी में बोरी चढ़ाने के लिए लकड़ी की सीढ़ी लगानी पड़ती है जिससे कभी भी कोई अप्रिय घटना घटित हो सकती है। इस संबंध में मंडी सचिव से भी कहा गया था और उन्होंने 50 किलो प्रति बोरी का वजन निश्चित कराए जाने का आश्वासन भी दिया था लेकिन अब तक कुछ नहीं किया गया है। मजदूरों ने कहा कि अगर 18 दिसंबर तक समस्या का समाधान नहीं हुआ तो सारे मजदूर काम बंद कर देंगे।
What's Your Reaction?