जागेश्वर धाम पर भगवान के जन्म की कथा सुनकर झूम कर नाचे लोग
व्यूरो के के श्रीवास्तव जालौन
एट जालौन प्राप्त जानकारी के अनुसार वेत्रवती नदी के किनारे स्थित प्राचीन सुप्रसिद्ध तीर्थ स्थल जागेश्वर धाम शलाघाट पर श्री विष्णु महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है इस उपलक्ष में श्रीमद् भागवत कथा का भजन बुंदेलखंड के सुप्रसिद्ध कथा वाचक शास्त्री पंडित कृष्ण बिहारी तिवारी टिंकू महाराज भरसूड़ा वाले कोटरा हाल मुकाम झांसी के द्वारा कथा के चतुर्थ दिवस सूर्यवंश के माध्यम से भगवान श्री राम के जन्म की कथा चंद्रवंश के माध्यम से भगवान कृष्ण के जन्म की कथा का वाचन किया गया टिंकू महाराज ने बताया जब पृथ्वी पर अ धर्म का बोल वाला होता है साधु संतों को ब्राह्मणों को गायों को सताया जाता है उस समय दैत्यों का उद्धार करने के लिए भक्तों का कल्याण करने के लिए भगवान को धरती पर आना पड़ता है जिस समय शास्त्री जी ने भगवान के जन्म की कथा सुनाई मथुरा में कंस की जेल में जब भगवान का अवतार हुआ देव की वासुदेव के सारे बंधन खुल गए भगवान का जब अवतार होता है तो माया के सारे बंधन खुल जाते हैं जिस समय शास्त्री ने भगवान के जन्म की कथा सुनाई समस्त श्रोताझूम कर नाचने लगे कथा पंडाल में नंद के आनंद भए जय कन्हैया लाल की नंद जी के अंगना में बज रही आज बधाई शंख घंटा घड़ियाल आदि बजने लगे मंदिर के पूज्य महंत श्री 1008 श्री श्री जागेश्वर सरकार ने भगवान की बधाई पर झूम-झूम करके नृत्य किया सभी श्रोताओं को नाचने पर मजबूर कर दिया कथा के परीक्षित श्रीमती रेणु यादव पत्नी सतीश यादव दीवान जी ने महापुराण का पूजन किया आरती की भागवत कथा में संगीत पर पंकज फौजी यादव ऑर्गन महेंद्र सिंह पैड मिठाई लाल ढोलक अमित महाराज ने साथ दिया शास्त्री पंडित आशीष महाराज उप आचार्य रूपराम महाराज दीपेंद्र महाराज कृष्णकांत शिवम ऋषिआदि के द्वारा यज्ञ का कार्यक्रम संपन्न कराया जा रहा है व समस्त क्षेत्रवासी उपस्थित रहे
What's Your Reaction?