मेडिकल कॉलेज में अग्नि एवं विद्युत सुरक्षा से निपटने के लिए हुई मॉकड्रिक
अमित गुप्ता
उरई जालौन
उरई, जालौन। 20 नवम्बर, 2024 को राजकीय मेडिकल कालेज उरई में अग्नि एवं विद्युत सुरक्षा के दृष्टिगत चिकित्सालय के भूतल परिसर में प्रधानाचार्य डा० अरविन्द त्रिवेदी के कुशल नेतृत्व में प्रभारी अधिकारी (अग्नि एवं विद्युत सुरक्षा) / चिकित्सालय प्रशासक डा० चरक सांगवान के निर्देशन में अग्नि सुरक्षा मॉकड्रिल आयोजित की गयी। जिसमें आग लगने की स्थिति में क्या करें और क्या न करें, निकासी योजना, उपकरणों एवं विद्युत उपकरणों के रख-रखाव के बारे में बताया गया। उक्त मॉकड्रिल में चिकित्सालय के भूतल पर स्थित बालरोग इमरजेन्सी, बाल रोग वार्ड, प्रसव कक्ष एवं प्रसूति वार्ड एवं आकस्मिक विभाग के ट्राईज एरिया एवं यलोजोन वार्ड पर मुख्तः ध्यानकेन्द्रित रहा।
उक्त कार्यक्रम के दौरान उप-प्रधानाचार्य डा० आर०एन० कुशवाहा, बालरोग विभागाध्यक्ष डा० जी० एस० चौधरी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा० प्रशान्त निरंजन, डा० निशान्त सक्सेना, डा० सुनित सचान, डॉ० छवि जायसवाल, डॉ० शैलेन्द्र प्रताप सिंह, डा० मीनल गोयल,, डा० शैलेश वर्मा, डॉ रविंद्र राजपूत श्रीमती रमा देवी कार्यवाहक नर्सिंग अधीक्षिका, एवं अन्य नर्सिंग स्टाफ व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहें।
What's Your Reaction?