ग्राम नुन्साई में बनाए जा रहे गौ अभ्यारण का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
जिला संबाद दाता कृष्णकांत ( के0 के ) श्रीवास्तव जालौन
एट जालौन ग्राम नुनवाई में बनाया जा रहा 17 हेक्टेयर में गौ अभिहारण का जिलाधिकारी पहुंच कर लिया जायजा उन्होंने संबंधित कार्यदायी संस्था को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
आज विकास खण्ड डकोर के ग्राम नुनवई में बनाया जा रहा 17 हेक्टेयर में गौ अभिहारण का जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने पहुंचकर कर जायजा लिया। गौ अभिहारण में गौवंश स्वच्छंद होकर विचरण करेंगे, उन्होंने संबंधित कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया कि शीघ्र ही निर्माण कार्य पूर्ण लिया जाए। उन्होंने कहा कि गौ अभियारण में गोवंशों की सुविधा के लिए चारों तरफ बाउंड्री वॉल, 5 टीन सेट, जगह जगह पर चरही, भूसा घर, नेपियर घास आदि कार्य कराए जा रहे हैं ताकि गोवंशों के सरंक्षण में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। गोबर निस्तारण के लिए गोबर गैस प्लांट, जैविक खाद का उत्पादन किया जाएगा। गौ अभिहारण में गोवंश स्वच्छंद होकर विचरण करेंगे, उन्हें प्राकृतिक घास के साथ-साथ उनके लिए बैरिकेड घाट भी बनाया जा रहा है, जिससे उन्हें प्राकृतिक वातावरण मिलेगा। गौवंशों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए पूरा ध्यान रखा गया है।
What's Your Reaction?