कम्बल के लिए तहसील के चक्कर लगाने को मजबूर जरूरत मन्द

Jan 6, 2024 - 17:24
 0  50
कम्बल के लिए तहसील के चक्कर लगाने को मजबूर जरूरत मन्द

कोंच(जालौन) शासन के स्पष्ट निर्देश हैं कि कोई भी जरूरतमंद कंबल से वंचित न रह जाए और इस कड़ाके की सर्दी में उसे ठंड से दो-चार ना होना पड़े लेकिन स्थानीय अधिकारी शासन के आदेश की धज्जियां उड़ाते हुए जरूरतमंदों को तहसील के चक्कर कटवाने में अपनी सहनशाही मानते हैं जबकि गरीबों का हक तत्काल ही मिल जाना चाहिए ऐसा ही मामला दिन शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में देखने को मिला जब राम तलैया मोहल्ला भगत सिंह नगर निवासी महिलाएं तहसील में पहुंचकर अधिकारियों से कंबल दिलाए जाने की गुहार लगाते हुए बताया कि बिगत 1 जनवरी 2024 से लगातार तहसील के चक्कर इस आशय से लगा रहे हैं कि हमें भी इस ठिठुरन भरी सर्दी से निजात पाने के लिए कंबल मिल जाएगा जिसके लिए सदर लेखपाल के पास आधार कार्ड भी जमा करवा दिए हैं लेकिन लेखपाल द्वारा प्रतिदिन कल आने की बात कहकर टरका दिया जाता है और हम प्रत्येक दिन कंबल की आस में तहसील के चक्कर काटते हैं पीड़ितों ने सक्षम अधिकारी से कम्बल दिलाये जाने की गुहार लगाई।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow