सड़क निर्माणाधीन होने से बाजार की दुकान बंद, आवागमन रहा प्रभावित
जिला संवाददाता
अमित गुप्ता
कालपी(कालपी) मुख बाजार की सड़क का निर्माण कार्य होने की वजह से लगातार दूसरे दिन भी मार्केट की दुकान बंद रही, जिससे दुकानदारों तथा राहगीरों को समस्याओं का सामना करना पड़ा।
मालूम हो कि मुख्य बाजार टरननगंज से लेकर बताशा मंडी तक नगर पालिका परिषद के द्वारा सीसी सड़क का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। ठेकेदार के द्वारा रविवार को दो मिक्सर मशीनों से सीसी सड़क का निर्माण कार्य शुरू कराया था। लेकिन एक मशीन शाम को खराब हो गई, जिससे सोमवार को भी सीसी सड़क का निर्माण कार्य चला रहा। जिस वजह से निर्माणाधीन सड़क से आवागमन पैदल राहगीरों व वाहनों के आवागमन पर रोक लगाई गई है। जिससे सड़क में सन्नाटा पसरा रहा, मार्केट की दुकानों के शटर भी बंद रहे। भले ही दुकानों के शटर बंद रहे तथा दुकानदारी प्रभावित रही लेकिन सड़क निर्माण की वजह से दुकानदारों ने खुशी जताई है।
What's Your Reaction?