तहसीलदार ने गौशाला का निरीक्षण कर दिये निर्देश

Jan 8, 2024 - 19:24
 0  81
तहसीलदार ने गौशाला का निरीक्षण कर दिये निर्देश

जिला संवाददाता

अमित गुप्त

 कालपी/जालौन तहसीलदार शेर बहादुर सिंह ने महेवा विकास खंड के ग्राम मुसमरिया स्थित गौशाला का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कमियां पाये जाने पर उन्होंने जिम्मेदारों को आवश्यक निर्देश दिये।

 मुसमरिया स्थित गौशाला पहुंचने पर तहसीलदार शेर बहादुर सिंह ने गायों की गणना की तथा रजिस्टर से मिलान भी किया। उन्होंने भूसे के स्टाक का निरीक्षण किया तथा पानी तथा छाया की व्यवस्था को भी देखा। ठंड से बचाव करने के लिए जरूरी उपाय तथा इंतजाम बनाये रखने पर जोर दिया।‌ उन्होने मौके में मौजूद जिम्मेदार कर्मचारियों को हिदायत दी कि गौशाला के परिसर में स्वच्छता की पूरी व्यवस्था की जाए इसमें किसी भी प्रकार की उदासीनता को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।

उन्होंने कहा कि सर्दी का मौसम बढ़ा है, इसलिए ठंडक से बचाव करने के गौशाला में पुख्ता इंतजाम किए जायें। इसमें किसी भी तरह की शिथिलता न बरती जाए। निरीक्षण के दौरान गौशाला में तहसीलदार को हरा चारा नहीं मिला तथा परिसर में कई स्थानों पर गंदगी दिखाई दी तहसीलदार ने जिम्मेदारों को हरे चारे की व्यवस्था करने के निर्देश दिए तथा स्वच्छता बनाए रखने के लिए हिदायत दी।

इनसेट

यूनिक अस्पताल के लिए 

के लिए जमीन चयनित 

कालपी जालौन

महिमा विकास खंड की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत मुसमरिया का यूनिक अस्पताल अभी तक प्राइवेट भवन में चल रहा था। तहसीलदार शेर बहादुर सिंह ने गांव का निरीक्षण के दौरान गौशाला के सामने खाली पड़ी जमीन को अस्पताल के निर्माण के लिए चाणक की गई है ग्राम सभा अब जमीन का प्रस्ताव तैयार करके भेजेगा तथा जल्द ही सरकारी भवन में यूनिक अस्पताल सौगात मिल जाएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow