अब खतौनी की तरह ऑनलाइन मिला करेंगे खसरा- तहसीलदार शेर बहादुर सिंह

Aug 4, 2023 - 18:10
 0  69
अब खतौनी की तरह ऑनलाइन मिला करेंगे खसरा- तहसीलदार शेर बहादुर सिंह

अमित गुप्ता

संवाददाता

कालपी/ जालौन कालपी प्रदेश सरकार की मंशा अनुरूप आज कालपी तहसील सभागार में तहसीलदार शेर बहादुर सिंह की अध्यक्षता में ई-पड़ताल और ऑनलाइन खसरा फीडिंग का प्रशिक्षण दिया गया! श्री सिंह ने कहा की कि ई-पड़ताल से समय की बचत होगी और ऑनलाइन खसरा फीडिंग के बाद काश्तकारों को आसानी से खतौनी की तरह खतरे भी प्राप्त हो सकेंगे उन्हें चक्कर नहीं काटना पड़ेंगेl श्री सिंह ने कहा कि अक्सर देखा जाता है कि प्रशिक्षण कारी प्रशिक्षण के दौरान रुचि नहीं लेते हैं फिर जब कार्य करना पड़ता है तो अनेको गलतियां होती हैं इसलिए सभी प्रशिक्षणकारी प्रमुखता से सीखे और बताई गई बात ध्यान से सुने श्री सिंह ने इसके बाद मौजूदा क्षेत्रीय लेखपालों से सीमा द्योतक चिन्ह में तेजी से कार्य करने पर जोर दिया श्री सिंह ने कहा कि जो कार्य हम सभी को ही करना है तो उसमें लापरवाही नहीं होनी चाहिए अपने अपने कार्यों को जिम्मेदारी से पूरा करें सभी लोग अपने-अपने क्षेत्र में जाकर मौजो के सीमांकन चिन्ह को देखें कि वह सही जगह स्थापित है या नहीं और यदि नहीं तो स्थापित करवाएं इसमें कतई हीला हवाली नहीं होनी चाहिए यदि कोई दिक्कत आ रही है तो अविलंब हमें अवगत भी कराएं! 

   इस मौके पर नायब तहसीलदार राजेशपाल, नीलमणि यादव, हरदीप सिंह, लेखपाल सदर जीतेंद्र सिंह, देवकली लेखपाल,प्रमोद दुबे, अभिषेक यादव,सोनू भास्कर, दयाशंकर,रश्मि, प्रियंका,विभा आदि लेखपाल मौजूद रहे!

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow