इलाज के दौरान लोकतंत्र सेनानी का निधन
********************
जिला संवाददाता के 0 के श्रीवास्तव जालौन
*******************
एट (जालौन )15फरवरी बिकास खण्ड डकोर के ग्राम ऐंधा मे अचानक इलाज के दौरान लोकतंत्र सेनानी का निधन हो गया निधन की खवर मिलते शासन -प्रशासन के आलाधिकारी व आधा दर्जन लोकतंत्र सेनानी उनके घर पर पहुंच गये इसके पश्चात सिओ सिटी व नायव तहशील की मौजूदगी मे लोकतंत्र सेनानी मे को सलामी देते हुये अंतिम विदाई दी गयी ग्राम ऐंधा निवासी घनाराम अहिरवार पुत्र स्व.हरिदास ने आपातकालीन के समय देश के प्रति अपनी कर्तव्य निष्ठा दिखाई थी जिस कारण सभी लोकतंत्र सेनानियो को जेल जाना पडा था इसके बाद पूर्व सपा सरकार ने इमरजेन्सी के समय जेल जाने बाले सभी लोकतंत्रसेनानियो को विशेष सम्मान दिया गया था इसी मे शामिल लोकतंत्र सेनानी घनाराम अहिरवार का गुरूवार को अचानक बीमारी से निधन हो गया लोकतंत्र सेनानी के निधन की खवर मिलने पर एस डी एम साहव व नायव तहसीलदार लेखपाल ग्राम प्रधान ऐंधा शिशुपाल राजपूत,ग्राम प्रधान पुर देवेन्द्र सिंह यादव, पूर्व प्रधान प्रतिनिधि आत्माराम, चौकीदार ऐंधा राजेन्द्र सिंह पाल उर्फ (राजू पाल) नरेन्द्र सिंह कुशवाहा , कोटरा थाना एसआई ओमप्रकाश, मौके पर पहुंच गये इतना ही नही खवर पाकर लोकतंत्र सेनानी पूर्व ग्राम प्रधान लल्लूराम कुशवाहा शंकर लाल अहिरवार विश्वनाथ राजपूत संतराम राजपूत शिवराम राजपूत नारायणदास राजपूत लोकतंत्र सेनानी एवं नाते रिश्तेदारो के अलावा क्षेत्र के कई गणमान्य व्यक्ति वहां गये बाद मे लोकतंत्र सेनानी के मृत शरीर को सलामी दी गयी इसके बाद लोगो ने उनको अंतिम विदाई दी लोकतंत्र सेनानी अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड गये उनके तीन पुत्र है बडा पुत्र लालसिंह ,मंजला पुत्र ज्ञानसिंह, छोटा पुत्र आशीष,दो पुत्रो की शादी हो गयी एक पुत्र की अभी शादी नही हुयी
What's Your Reaction?