खाद्य सुरक्षा विभाग की छापेमारी से कारोबारियों में मचा हड़कंप
अमित गुप्ता
उरई जालौन
उरई(जालौन) आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उ. प्र. लखनऊ एवं जिलाधिकारी आदेशानुसार सहायक आयुक्त (खाद्य) डॉ. जतिन कुमार सिंह के नेतृत्व में आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य, पेय पदार्थ उपलब्ध कराये जाने दृष्टिगत आज 22 फरवरी को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर निम्नलिखित नमूना संग्रहण की कार्यवाही की गयी जिसमे लालमन स्वीट्स हाउस गोपालगंज उरई से खाद्य पदार्थ घी का नमूना, श्री पवन कुमार जवाहरगंज उरई से खाद्य पदार्थ खुली चायपत्ती का नमूना, श्री इकबाल जवाहरगंज उरई से खाद्य पदार्थ खुली चायपत्ती का नमूना, प्रियंका वनस्पति ट्रेडर्स जवाहर गंज उरई से खाद्य पदार्थ रिफाइन्ड ऑयल एवं पोहा का नमूना, नटराज ढाबा एण्ड फैमली रेस्टोरेन्ट अजनारी बाईपास उरई से खाद्य पदार्थ दूध का नमूना, श्री रामसहोदर अजनारी रोड़ उरई से खाद्य पदार्थ दूध का नमूना, श्री दिनेश कुमार अजनारी रोड़ उरई से खाद्य पदार्थ दूध का नमूना, श्री सुनील कुमार मेडिकल चौराहा उरई से खाद्य पदार्थ दूध का नमूना, श्री रोहित कुमार अजनारी रोड़ उरई से खाद्य पदार्थ दूध का नमूना, श्री सर्वेश राजपूत अजनारी रोड़ उरई से खाद्य पदार्थ दूध का नमूना लिया गया है। उक्त नमूनों को वास्ते जाँच हेतु प्रयोगशाला प्रेषित किया जा रहा है। जाँच परिणाम प्राप्त होने पर अग्रिम विधिक कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। टीम के द्वारा जनपद में निरन्तर निरीक्षण किये जा रहे है व यह अभी आगे भी जारी रहेंगें।टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी आलोक कुमार, कन्हैया लाल यादव, सुनील कुमार, खाद्य सहायक रमेश चन्द्र मौजूद रहे।
What's Your Reaction?