गाजे बाजे के साथ बड़ी धूमधाम से निकली श्रीमदभागवत कथा की कलश यात्रा

Feb 23, 2024 - 18:57
 0  28
गाजे बाजे के साथ बड़ी धूमधाम से निकली श्रीमदभागवत कथा की कलश यात्रा

कोंच(जालौन) मुहल्ला जय प्रकाश नगर स्थित श्री मुरली मनोहर मन्दिर में दिन शुक्रवार से प्रारम्भ होने वाली श्रीमद्भागवत कथा की कलश यात्रा गाजे बाजे के साथ तहसील परिसर के समीपस्थ गुदरिया हनुमान मंदिर से प्रारम्भ हुई और मुख्य मार्ग होंते हुए छवला की पुलिया से अमर चन्द्र महेश्वरी इंटर कालेज होते हुए मुरली मनोहर मन्दिर पर पहुंचकर विश्रामित हुई जहां पर कथा व्यास पं. प्रदीप तिवारी जालौन ने परीक्षित नम्रता शर्मा जय नारायण शर्मा निवासी जय प्रकाश नगर सहित तमाम सनातनीय स्रोताओं को अपने मुखारविंद से श्रीमद्भागवत कथा का रसपान कराया कलश यात्रा भ्रमण के दौरान पुष्प वर्षा से यात्रा का भक्तों द्वारा भव्य स्वागत किया गया वहीं आयोजकों ने बताया कि 26 फरवरी दिन सोमवार को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का कार्यक्रम होगा और दिनांक 29 फरवरी 2024 दिन गुरुवार को कथा विराम के उपरांत हबन पूजन होगा और अगले दिन 1 मार्च दिन शुक्रवार को दोपहर 2 बजे से बिशाल भण्डारे का आयोजन किया जाएगा इस दौरान श्याम शरण यादव सुनील शर्मा नंद कुमार तिवारी दिनेश सोनी मुन्ना व्यास शीलू कुठोलिया राजन अग्रवाल रामजी ठाकुर पवन खिलाड़ी श्लोक शर्मा सौरभ मिश्रा पवन गुसाईं सिद्धान्त सीरोठिया शोभा सुनीता गुड़िया मंजू गोस्वामी राधा तिवारी गरिमा तिवारी सहित भक्तगण मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow