दंगा से निपटने के लिए पुलिस ने किया ड्रिल मॉक
आमेट गुप्ता
संवाददाता
उरई जालौन।। आगामी त्यौहारों (बकरीद, कांवड यात्रा, मुहर्रम) आदि के दृष्टिगत किसी भी आकस्मिक परिस्थिति में दंगा एवम बलवा आदि से निपटने तथा इनके नियंत्रण हेतु कस्बा जालौन में श्रीमान पुलिस अधीक्षक जालौन, अपर पुलिस अधीक्षक जालौन तथा क्षेत्राधिकारी जालौन, प्रतिसार निरीक्षक जालौन की उपस्थिति में दंगा नियन्त्रण उपकरणों से सुसज्जित होकर पुलिस बल द्वारा बलवा ड्रिल का अभ्यास किया गया ।
बलवा ड्रिल के अभ्यास के दौरान पुलिसकर्मियों में से ही बल्वाई बने लोगों (भीड़) को तितर बितर करने हेतु बलवा ड्रिल के अंतर्गत कार्यवाही करायी गयी तथा पुलिसकर्मियों को दंगा नियंत्रण उपकरण रबर बुलेट गन, लाठी चार्ज, आंसू गैस के गोले, एंटी राइट गन, टीयर गैस गन, टीयर स्मोक सेल, हैंड ग्रेनेड आदि शस्त्रों के सम्बन्ध मे जानकारी दी गयी एवं बल्वा ड्रिल का डिमॉन्सट्रेसन कराया गया तथा प्रयोग के समय बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में भी अवगत कराया गया । ड्रिल के दौरान ड्रोन कैमरे से मार्गों का निरीक्षण व निगरानी की गयी ।सभी आपसी सौहार्द बनाए रखने व अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की गई।
What's Your Reaction?