संदिग्ध हालत में पड़ा मिला युवक का शव परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
अमित गुप्ता
संवाददाता
कालपी/जालौन आटा थाना क्षेत्र में पानी से भरी गड्ढे में युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जानकारी लेते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मृतक के आंख के पास चोटों के निशान होने के चलते परिजनों द्वारा उसकी हत्या की आशंका जताई जा रही है।
बता दे कि आटा थाना क्षेत्र के ग्राम रिरुआ निवासी जितेंद्र उर्फ बलेंद 30 वर्ष पुत्र रामसिंह बीती शुक्रवार को कोंच कोतवाली क्षेत्र के सुनाया गाव अपनी बहन के यहां गया था। बताया गया है कि वह शनिवार को वापस घर लौट रहा था, लेकिन देर रात तक घर नही लौटा। समय रहते घर न पहुंचने पर परिजनों ने बहन व बाकी रिस्तेदारों से उसके बारे में जानकारी ली लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका। रविवार की सुबह खेतो की ओर जा रहे ग्रामीणों ने पानी भरे गड्ढे में उसका शव पड़ा देखा और उन्होंने घटना की सूचना उसके परिजनों को दी। इसके बाद खबर मिलते ही मौके पर आटा पुलिस भी पहुच गई, और छानबीन करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पिता रामसिंह से जब फ़ोन से बात हुई तो उन्होंने बताया कि बेटे की हत्या किए जाने की आशंका जताई है। शव पैरो की ओर से आधा पानी मे था जबकि आख पर चोट के निशान भी है। फिलहाल जवान बेटे की मौत से घर मे कोहराम मचा हुआ है और गांव में मातम छा गया।
What's Your Reaction?