शिकायत करने गयी पीड़िता को पुलिस ने डांटकर भगाया

Mar 17, 2024 - 18:32
 0  42
शिकायत करने गयी पीड़िता को पुलिस ने डांटकर भगाया

कोंच(जालौन) पीड़ित और कमजोर व्यक्ति ही पुलिस की शरण में जाता है क्योंकि सबल तो स्वयं लड़ने में सक्षम होता है लेकिन पीड़ित व्यक्ति को ही अगर पुलिस उल्टा डांट कर भगा दे तो आखिरकार पीड़ित कहाँ जाएगा

        मामला थाना कैलिया के ग्राम पहाड़ गांव का है जहां की निवासिनी नंदिनी देवी पत्नी कमलेश कुमार ने थाना कैलिया में एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया की घटना दिनांक 14 मार्च 2024 समय करीब 12:00 बजे दोपहर की है जब मेरे जानवरों वाले घर में मेरी पुत्री व उसकी सहेली चारा मशीन से वरशीन काट रही थी और मेरी सास गुल्ला टूटने के कारण वहीं पर लेटी हुई थी तभी ग्राम का ही निवासी राम कंकन पुत्र राम प्रकाश उर्फ चपोले महाते घर के अंदर घुस आया तब मेरी पुत्री ने उससे कहा कि तुम अंदर क्यों आए हो तभी मैं भी पहुंच गई तब मैने उक्त को भगाया और जब शाम को मेरे पति उरई से वापस घर आए तब मैने उन्हें पूरी बात बताई तो मेरे पति राम कंकन के घर जाकर शिकायत की और मैंने राम कंकन के भाई से फोन पर शिकायत की जिससे उक्त नाराज हो गया और रात्रि करीब 9:30 बजे राम कंकन एवं मुन्नू पुत्र राम कंकन मेरे आवास पर आकर गाली गलौज करने लगा जिसका मैंने विरोध किया तो उक्त लोगों ने मुझे व मेरे पति को मारा पीटा और जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए जिसकी शिकायत रात्रि 10:15 बजे मैंने पहाड़ गांव चौकी प्रभारी से की तो उन्होंने उल्टा ही मुझे डांटा और मुझे भगा दिया नंदिनी देवी ने पुलिस से रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की मांग की है जिस पर पुलिस मामले का संज्ञान लेते हुए जांच में जुड़ गई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow