खाद्य सुरक्षा अधिकारी की टीम बाजार में आने से पहले ही लोग दुकान बंद कर भागे
कोंच(जालौन)- होली पर्व को देखते हुए मंगलवार को खाद्य विभाग के अधिकारी नगर पहुचे तो उन्हें खाद्य पदार्थों की दुकाने बन्द मिली जिससे वह नगर में खाद्य पदार्थों का नमूना नही ले सके। मिठाई, खोवा एवँ किराना की बस्तुओ में मिलावट जानने लिए के लिए सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा विभाग जतिन कुमार सिंह खाद्य सुरक्षा अधिकारी कन्हैया लाल,आलोक पटेल,सुनील कुमार अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ कोंच पहुचे जहां एसडीएम सुशील कुमार सिंह से मिलकर उन्होंने नगर में मिलावटी बस्तुओ के नमूने के लिए अभियान चलाया लेकिन उनके इस अभियान की खबर पहले ही लीक हो चुकी थी इसलिए किराना एवँ मिठाई व्यापार से जुड़े सभी दुकानदार दुकान बंद कर भाग निकले उक्त अधिकारियों का दल काफी देर तक बाजार में घूमता रहा लेकिन उन्हें दुकान खुली नही मिली जिससे वह खाद्य पदार्थों का नमूना नही ले सके खाद्य सुरक्षा अधिकारी आलोक पटेल ने बताया कि नगर में दुकाने बन्द होने के कारण वह खाद्य पदार्थ का नमूना नही ले सके ग्रामीण क्षेत्र में हरदोई गूजर में अवश्य चार मिठाइयों का नमूना लिया है नगर में वह फिर अभियान चलाएंगे और मिलावटी बस्तुओ की विक्री पर पूर्णतः अंकुश लगाने का कार्य करेंगे।
What's Your Reaction?