थोड़ी सी बारिश में ही सड़कें हुई तालाब, लोगों का निकलना हुआ दूभर

Aug 2, 2023 - 18:30
 0  69
थोड़ी सी बारिश में ही सड़कें हुई तालाब, लोगों का निकलना हुआ दूभर

अमित गुप्ता 

संवाददाता 

कालपी/ जालौन कालपी बुधवार की बरसात में कालपी बाजार की सड़कों की हालत खराब हो गई। वाहन निकलना दूर राहगीरों का पैदल चलना मुश्किल हो गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक कालपी बाजार की पौने दो किमी. लंबी सड़क का निर्माण कार्य लोक निर्माण विभाग खंड 3 तथा आर.एन अग्रवाल कंस्ट्रक्शन कंपनी आगरा के द्वारा कराए जा रहा है। कार्यदायी संस्था के द्वारा जेसीबी मशीन से सड़क चौड़ी करने के लिए खुदाई कर दी तथा मलबा सड़क के किनारे ही छोड़ दिया है। बुधवार को सुबह से बरसात शुरू हो गई, बरसात से सड़क में मिट्टी तथा मलवा फैला हुआ है। जगह-जगह गड्ढे होने से जलभराव की हालत बने हुए हैं। बुधवार की सुबह से ही है सड़कों में कीचड़ तथा जलमग्न की हालत पैदा हो गई थी। कार्यदाई संस्था के द्वारा मलवा हटाने तथा जलभराव खत्म करने के लिए कोई प्रबंध नहीं किए गए हैं। व्यापारी नेता रवींद्रनाथ गुप्ता तथा सभासद सुनील पटवा बताया कि वाहन निकलने के दौरान सड़क का गंदा पानी दुकानों में घुस जाता है, वही.सड़क पर पड़ी गिट्टियां उछल उछल कर राहगीरों को चोट पहुंचा रही है। गंदगी तथा कीचड़ जलभराव की वजह से व्यापार में भी बुरा प्रभाव पड़ रहा है। जिला प्रशासन से अपेक्षा है कि सड़क से कीचड़ तथा जलभराव की समस्या को खत्म कराई जाए।

फोटो

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow