दबंग द्वारा मकान की जगह पर दरवाजा बनाने की शिकायत डीएम से की
अमित गुप्ता
संवाददाता
उरई (जालौन)। कुठौंद थाना क्षेत्र के अंर्तगत ग्राम ततारपुर निवासी लल्ला सिंह पुत्र स्व. जगराम ने आज कलेक्ट्रेट पहुंच कर जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसके मकान के सामने इंटर लाँक सड़क बनी है। मकान के दरवाजे एवं इंटर लाँक के बीच करीब दस फीट की जगह है जिसमें प्रार्थी के जानवर बंधते है तथा लिड़ोरी बनी हुई है प्रार्थी के मकान के बगल में रहने वाले भूप नारायण पुत्र कांशीराम उसकी जगह में अपना दरवाजा बना रहे है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने 112 पुलिस को सूचना दी तो थाना पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ शांति भंग की कार्यवाही कर दी। पीड़ित लल्ला सिंह ने बताया कि वह मजदूरी करने के लिए उरई में रहता है तथा उसकी मां अकेली घर में रहती है। पीड़ित का कहना है कि अगर उक्त लोगों ने दरवाजे सामने पड़ी जमीन पर दरवाजा बना लिया तो उसके जानवर नहीं बंध पायेंगे और न ही लिड़ोरी रह पायेगी। ऐसी स्थिति में उक्त दबंग भूपनारायण को दरवाजा करने से मना किया जाये तथा दबंग के खिलाफ कानूनी कार्यवाही अमल में लाये जाने की मांग उठाई है।
What's Your Reaction?