उल्टी-दस्त के 20 मरीज सीएचसी में भर्ती, डायरिया ने भी पांव पसारे
अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी (जालौन) भीषण गर्मी शुरू होते ही हीट स्ट्रोक से पीड़ित मरीजों की तादाद दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं। सीएचसी में अलग-अलग स्थानों से आए पीड़ित दस्त उल्टी के 20 से अधिक मरीजों को भर्ती कराकर उपचार किया जा रहा है। चिकित्सकों ने भीषण गर्मी से बचाव के लिए सतर्कता बरतने की सलाह दी है।
बदलते मौसम में तापमान में भारी वृद्धि होने से भीषण गर्मी पड़ने लगी है। चिकित्साधिकारी डॉ. शेख शहरयार ने बताया कि इमरजेंसी में रात में ड्यूटी के दौरान उल्टी दस्त के मरीजों का आने जाने का सिलसिला लगा रहा। सभी मरीजों को भर्ती करके उपचार किया गया, किसी भी मरीज को रिफर करने की जरूरत नहीं पड़ी। सीएचसी में उल्टी दस्त से पीड़ित 60 वर्षीय महिपाल निवासी ग्राम नरहान, 32 वर्षीय राजवीर निवासी ग्राम बैरई, 75 वर्षीय कलावती निवासी ग्राम बैरई, 60 वर्षीय श्रीराम निवासी मुहल्ला निकासा, स्नेहा निवासी मनीगंज, रेहान निवासी नई बस्ती सहित 20 से अधिक मरीजों को भर्ती करके उपचार किया गया।
चिकित्सकों ने हीट स्ट्रोक से बचाव के बताए उपाय
रविवार को सीएचसी में मौजूद चिकित्सक डॉ. गोपाल जी द्विवेदी ने बताया कि भीषण गर्मी के कारण शरीर में पानी कमी होने लगती है। मरीजों का बदन गर्म होने लगता है तथा उल्टी दस्त के लक्षण उत्पन्न हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि धूप में कम निकलें तथा ताजा भोजन व पानी ग्रहण करें। नींबू पानी, शिकंजी एवं तरल पदार्थ का सेवन करने से डायरिया की समस्या हो सकती हैं। चिकित्साधीक्षक डॉ. दिनेश गुप्ता ने बताया कि डायरिया के मरीजों के लिए सीएचसी में पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध हैं।
What's Your Reaction?