ग्रामीणों का आरोप - परावर गौशाला में पानी के अभाव से हो रही गायों की मौत
अमित गुप्ता
उरई जालौन
उरई (जालौन) विकास खंड नदीगांव क्षेत्र के अंर्तगत पड़ने वाली ग्राम पंचायत परावर में स्थित गौशाला में प्रधान व सचिव की लापरवाही की बजह से गौवंशों को पानी न मिलने की बजह से मौतें हो रही है।ऐसा ग्रामीणों ने आरोप लगाया है।
विकास खंड नदीगांव क्षेत्र के अंर्तगत पड़ने वाले ग्राम परावर निवासी योगेंद्र सिंह अनरुद्ध सिंह, विक्रम सिंह राजावत, विनीत कुमार सिंह, रुस्तम सिंह, राघवेन्द्र सिंह, सुनील सिंह, मिथलेश सिंह, अरुण पाल, संतोष सिंह आदि ने आरोप लगाते हुए बताया कि गांव में लाखों रुपये की लागत से सरकार ने गौशाला का तो निर्माण करवाया है।मगर जिसकी देखरेख की जिम्मेदारी संभाल रहे गांव के
प्रधान रघुवीर सिंह कुशवाहा व सचिव शैलेश सोनकर की लापरवाही की बजह से गौशाला में बंद गौवंशजों की हालत दिनों-दिन बिगड़ती जा रही है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि इस भीषण गर्मी में गौवंशजों के गौशाला में पीने के पानी की ब्यवस्था नहीं है जिसकी बजह से गौशाला में बंद गायों की मौत हो रही है। जिसकी जांच करवाये जाने तथा दोषी ग्राम प्रधान व सचिव के खिलाफ कार्यवाही किये जाने की मांग ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से उठाई है।
What's Your Reaction?