श्रीमद् भागवत महापुराण के उपरांत हुआ विशाल भंडारा

*रिपोर्टर महेंद्र सिंह यादव*
उरई जालौन थाना एट क्षेत्र के ग्राम हरदोई गुर्जर में विगत दिनों से चल रही श्रीमद् भागवत कथा पाल मोहल्ला श्री कारस देव बाबा प्रांगण में आयोजित समस्त ग्राम वासियों एवं पाल बंधुओ के सहयोग से संपन्न हुई श्रीमद् भागवत आचार्य साध्वी लक्ष्मी बघेल जी श्री वृंदावन धाम के मुखारविंद से आज अंतिम कथा श्री कृष्ण सुदामा कथा का रसपान करया भागवत आचार्य द्वारा सुंदर-सुंदर झलकियां मे भगवान की कथा का श्रवण कराया भागबता आचार्य साध्वी लक्ष्मी बघेल जी ऐसे भाव उत्पन्न कि श्रोतागण ईश्वर भक्ति में लीन होकर झूम उठे भागवत आचार्य देव उक्त भागवत के दौरान बड़े ही मनमोहक ढंग एवं संगीत मय रसपान कराया उक्त कथा में परीक्षित की भूमिका में श्रीमती सुशीला देवी पत्नी संतोष कुमार पाल वही कार्यक्रम फूल सिंह पाल , राम सिया पाल ,आसाराम पाल ,शंभू पाल गढी वाले, करन सिंह नेता ,जगराम पाल ,गंगा रामपाल, उम्मेद पाल, महावीर पाल, धर्मेंद्र पाल, दंगल पाल, नाथूराम पाल, नारायण दास, अमर सिंह पाल, प्रताप पाल, लक्ष्मी प्रसाद पाल, हरिश्चंद्र पाल कोटेदार , रामबाबू पाल, नंन्दू पाल , बालक राम गांधी जी पाल , अशोक पाल बसंत पाल, संत राम पाल, राम अवतार पाल, धन सिंह, जयपाल पाल, सुरेंद्र सिंह पाल, रामनरेश पाल, देबू पाल, शिशुपाल पाल, गौरव पाल लल्लू, प्रमोद पाल, यशवंत पाल गुड्डू ,हल्के पाल ,सत्येंद्र पाल, सतीश पाल, क्रिस पाल , समस्त पाल बंधु उपस्थित रहे
What's Your Reaction?






