चैकिंग के दौरान बाहन से अवैध 15 लाख कैश हुआ बरामद
कोंच(जालौन) आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 को निष्पक्ष भयमुक्त एवं सकुशल कराए जाने के लिए चुनाव आयोग द्वारा दिशा निर्देश जारी किए गए हैं जिनमें बगैर प्रपत्र के धनराशि को ले जाना प्रतिबंधित है क्योंकि निर्वाचन के दौरान धन का दुरुपयोग किया जा सकता है उक्त के क्रम में दिन शुक्रवार को थाना एट पुलिस व एफ एस टी टीम आदर्श आचार संहिता के अनुपालन एवं अवैध कैश और शराब आदि बरामदगी के सम्बंध में पिण्डारी मोड के पास चैकिंग अभियान चलाया जा रहा था तभी नेक्शान क़ार यू पी 93 बी एफ 1438 को टीम ने रोककर चैक किया तो बाहन सवार बंटी उर्फ शैलेन्द्र पुत्र संतलाल निवासी पटेल नगर कस्बा व थाना कोंच के पास से 15 लाख रुपये बरामद हुए जब एफ एस टी टीम ने उक्त रुपयों के बारे में प्रपत्र मांगे तो बंटी कोई भी प्रपत्र प्रस्तुत नहीं कर सका तब चैकिंग टीम ने उक्त धनराशि को जब्त कर लिया।
What's Your Reaction?