श्री विनायक एकेडमी की मेधावी छात्रा आस्था सिंह ने 97 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल में प्रथम स्थान किया प्राप्त

May 14, 2024 - 08:18
 0  82
श्री विनायक एकेडमी की मेधावी छात्रा आस्था सिंह ने 97 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल में प्रथम स्थान किया प्राप्त

 जिला संवाददाता के के श्रीवास्तव जालौन 

उरई/जालौन। शहर के श्री विनायक एकेडमी इंटरनेशनल स्कूल के कक्षा 12वीं सीबीएसई की प्रतिभावान छात्रा आस्था सिंह ने 12वीं की बोर्ड की परीक्षा में 97% अंक प्राप्त कर स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया आस्था सिंह अत्यंत होनहार छात्रा है। आस्था सिंह आईएएस ऑफिसर बनकर देश की सेवा करना चाहती है इसी क्रम में द्वितीय स्थान पर गर्वित पुरवार ने 96% व वासुदेव ने 96% तथा तृतीय स्थान पर आर्यन श्रीवास्तव 95.8%,अंक प्राप्त किये। विद्यालय की लगभग 45 छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 90% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं जिनके नाम क्रमशः हैं एलिस कुशवाहा 95.6%, प्रियांशु गुप्ता 95.2%, राहुल राजपूत 95% , आस्था बाजपेई 95%, अर्जित पटेल 95%, हर्ष गुप्ता 94.6%, श्रेया श्रीवास्तव 94.4%, उत्कर्ष वर्मा 94.2%, अंशिका यादव 94%, राज दुबे 93%, अक्षत श्रीवास्तव 93%, कपिल गुप्ता 93%, तान्या मखीजा 93%, स्वयं 92.6%, आर्यन विश्वकर्मा 92.2%, आयुष विश्वकर्मा 92%, सौम्या पटेल 92%, अनुष्का चौहान 91%, आर्यन तिवारी 91%, दीपांशु वर्मा 91%, अभी यादव 90%, मोनिका चौहान 90%।

दसवीं सीबीएसई के परीक्षा परिणाम में प्रतिभावान छात्र कुशाग्र मिश्रा 95.8%, एवं अग्रिम गुप्ता ने भी 95.8% के साथ विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया इसी क्रम में सौम्या गुप्ता ने 95% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया आशी द्विवेदी ने 93% एवं अभिजीत राजपूत ने भी 93% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया विद्यालय के लगभग 48 छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 90% से अधिक अंक प्राप्त किये जिनके नाम क्रमशः है अलेक्स 92.6%, हर्ष राजपूत 92.6%, कपिल गुप्ता 91.8%, देव प्रताप सिंह 91.8%, आर्यन गोस्वामी 91.4%, तन्मय त्रिसुलिया 91.2%, आदित्य शुक्ला 91.8%, जानवी चौहान 91.7%, तन्मय गुप्ता 91.6%, सृष्टि सिंह 90%, स्नेहा 91.6%, रितु पांचाल 91.5%, निमिष राजपूत 91.3%, जानवी राजपूत91.1%

विद्यालय में प्रधानाचार्य दिव्येंदु त्रिपाठी ने कहा कि शिक्षकों के साथ की गई तैयारी के बेहतर परिणाम आते हैं । इस बात को सीबीएसई परीक्षा परिणाम से छात्र-छात्राओं ने साबित कर दिया है। बच्चों ने कठोर परिश्रम करके बेहतरीन परीक्षा परिणाम लाकर दिखाया है। तो उनके पीछे भी शिक्षक हैं जिन्होंने उनके अंदर की छिपी प्रतिभा को निखारने में अपना योगदान दिया है।

  विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं प्रबंधक ने शिक्षकों के श्रेष्ठ शिक्षण कार्य के लिए उनकी सराहना की तथा उन्होंने नगर के सभी अभिभावकों को बधाई एवं धन्यवाद देते हुए उनकी आशाओं पर खरा उतरने के लिए मन वचन एवं कर्म से समर्पित रहने का संकल्प भी लिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं प्रबंधक ने मेधावी छात्रों को शुभ आशीष प्रदान किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान अभिभावक तथा शिक्षक भी उपस्थित रहे।

श्री विनायक एकेडमी इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रधानाचार्य श्री दिव्येंदु त्रिपाठी ने सभी मेधावी छात्र-छात्राओं को बधाई दी और मैं मीठा कराया उन्होंने बताया कि श्री विनायक एकेडमी इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल की मेधावी छात्र विगत 7 वर्षों से बोर्ड परीक्षा में जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करते आ रहे हैं विद्यालय के संचालक दीपक गुप्ता शैलेंद्र गुप्ता एवं राजकुमार गुप्ता ने बच्चों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आशीष प्रदान किया बच्चों ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया साथी विद्यालय परिवार की प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow