हत्या में नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार कर पुलिस ने भेजा जेल

Jul 3, 2023 - 18:01
 0  108
हत्या में नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार कर पुलिस ने भेजा जेल

संवाददाता

अमित गुप्ता

कदौरा /जालौन थाना कदौरा के ग्राम बबीना में हुई हत्या की घटना के संबंध में वादी श्री अमर सिंह यादव पुत्र स्वर्गीय भगवानदीन निवासी ग्राम बबीना थाना कदौरा जनपद जालौन की तहरीर सूचना पर मु0अ0स0150/23 धारा 302भादवि बनाम आनंद कुमार पांडेय पुत्र स्वर्गीय कारे लाल/शिवनाथ नि0 मोहल्ला स्वामी दास खरेला जनपद महोबा पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई विवेचना के दौरान थाना कदौरा पुलिस द्वारा सुराग रसी पतारसी के दौरान मुकदमा उपरोक्त में वंछित अभियुक्त आनंद कुमार पांडेय पुत्र स्व कारे लाल /शिवनाथ नि स्वामी दास खरेला थाना खरेला जनपद महोबा को थाना कदौरा क्षेत्र के क परोसा बस स्टैंड के पास 02/07/2023 करीब 6,30 शाम को गिरफ्तार कर लिया गया 

पूछताछ में अभियुक्त आनंद उपरोक्त द्वारा बताया गया कि ग्राम बबीना स्थित बखत बाबा मंदिर पर लगभग 04 वर्षों से रह रहा हूं राजकुमार यादव स्व0 भगवानदीन निवासी ग्राम बबीना थाना कदौरा जनपद जालौन भी मेरे साथ लगभग 01 वर्ष से मंदिर में रह रहा है दिनांक 30/6/ 2023 को रात लगभग 11 बजे राजकुमार उपरोक्त सब्जी लेकर आया था उसी दरमियान राजकुमार मुझसे खर्चे के लिए 200 रुपये मांग रहा था मैंने और राजकुमार दोनों ने गांजे का नशा कर रखा था पैसे मांगने को लेकर हम दोनों में झगड़ा बढ़ गया और मैंने आज रखी लोहे के सब्बल से राजकुमार के चेहरे और पीठ पर वार कर दिया कमरे में ज्यादा खून बह रहा था तब मैंने राजकुमार के शरीर को कमरे से घसीटकर कुएं के पास लाकर फेंक दिया जाता था सब्बल को वही कमरे छिपाकर मैं मंदिर से फरार हो गया था

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow