सरकारी खाद्यान्न के लिए 68 हजार थैले बाटने का अभियान शुरू
अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी(जालौन) खाद्य एवं रसद विभाग के द्वारा कालपी तहसील क्षेत्र के 68 हजार कार्डधारकों। को सरकारी खाद्यान्न के लिए थैले बाटने का अभियान शुरू कर दिया गया है। अब उपभोक्ताओं को सरकारी खाद्यान्न के साथ थैले भी दिए जाएंगे।
पूर्ति निरीक्षक याकूब हसन ने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत कार्डधारक उपभोक्ताओं को पहले ही हर माह सरकारी खाद्यान्न गेंहू, चावल का वितरण कराया जा रहा है। कदौरा एवं महेवा ब्लाक के अलावा नगरीय क्षेत्र में 68 हजार 3 सौ कार्डधारक हैं। इसी को दृष्टिगत रखते हुए खाद्य एवं रसद विभाग से 68 हजार थैले उपलब्ध कराए गए हैं। सोमवार को कालपी तहसील के सभी 177 सरकारी उचित दर के कोटेदारों को पूर्ति लिपिक शुभेंदु तिवारी की देखरेख में थैले आवंटित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि लाभार्थियों को शासन की योजना का लाभ प्राथमिकता से पहुँचाया जा रहा हैं।
फ़ोटो- सरकारी खाद्यान्न के लिए थैले बाटने में जुटे विभागीय कर्मचारी
What's Your Reaction?