पुत्री को गायब करने का ससुरालीजनों पर लगाया आरोप

May 30, 2024 - 18:29
 0  77
पुत्री को गायब करने का ससुरालीजनों पर लगाया आरोप

कोंच(जालौन) कोतवाली के मुहल्ला गांधी नगर हाल निवास कांशीराम कालौनी निवासिनी चंद्रा भोपाली पत्नी स्व.मेवालाल ने दिन गुरुवार को कोतवाली में एक पत्र देते हुए बताया कि मेरी दो पुत्रियां रजनी व पूजा की शादी 20 बर्ष पूर्व ग्राम पन्यारा निवासी राजेश व लक्ष्मीकांत पुत्रगण वृजपाल से हुई थी मेरी बड़ी पुत्री रजनी के एक पुत्र व एक पुत्री नावालिग है घटना दिनांक 19 मई 2024 की है जब मेरी पुत्री अपनी बहिन रेखा के यहां ग्राम डकोर से शादी करके ग्राम पन्यारा आयी तो पति राजेश उर्फ खन्ना पुत्र वृजपाल वृजपाल पुत्र सुम्मेर मीना पत्नी वृजपाल ने एकराय होकर बुरी तरह मारापीटा और उसका पति राजेश मेरी पुत्री रजनी व बच्चों को गाड़ी में बिठाकर किसी शहर में अकेले छोड़ आया उक्त घटना की जानकारी मेरी छोटी पुत्री व दामाद ने फोन से दी तो मै पुत्री की ससुराल पहुंची और मैने पुत्री के बारे में पूंछा तो राजेश व सास मीना ने कहा कि तुम्हारी पुत्री को इतने बड़े शहर में छोड़ आये है कि वह कभी बापिस नहीं आ पाएगी मेरे द्वारा पुत्री को फोन लगाए जाने पर फोन बंद जा रहा है चंद्रा भोपाली ने पुलिस से उक्त लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की मांग की है जिस पर पुलिस मामले का संज्ञान लेते हुए जांच में जुट गई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow