कृष्ण जन्म की कथा सुनकर भाव विभोर हुए श्रोता
कोंच(जालौन) - नगर के मोहल्ला पटेल नगर में चल रही श्रीमद भागवत कथा में गुरुवार को कृष्ण जन्म लीला रामजन्म लीला का सुन्दर वर्णन कथा बाचक ने किया। नगर मुख्य मार्ग किनारे सिंचाई विभाग के निरीक्षण भवन परिषर में कथा के दौरान कथा बाचक रमाकांत ब्यास ने भगवत कथा में बोलते हुए कहा कि श्री कृष्ण का अवतार लोगो ने प्रेम की भावना तथा दुष्टों का नाश करने के लिए हुआ जिसमें उनकी बाल लीलाओं पर बल दिया श्री कृष्ण गोपियों संग ग्वाल वालो के साथ प्रेम की लीलाओं सहित कई लीलाएं सुनाई भगवान केवल प्रेम के प्यारे है हमे सदा प्रत्येक मनुष्य के साथ प्रेम का व्यबहार करना चाहिए वही उन्होंने रामजन्म पर भगवान श्री राम की लीलाओं का बर्णन कर मंगलमय कथा का रसपान सभी कथा प्रेमियों को कराया कथा के अबसर पर आयोजक एवं पारीक्षत पालिकाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता मोंटी गुप्ता अनिल कुचिया मनोज कुचिया महावीर गुप्ता रजनी डेंगरे सुमन रागिनी उषा बिमला आदि भक्त मौजूद रहे।
What's Your Reaction?