हीट स्ट्रोक से पक्षी भी परेशान दिन में हो रही कई-कई मौतें

Jun 4, 2024 - 08:09
 0  35
हीट स्ट्रोक से पक्षी भी परेशान दिन में हो रही कई-कई मौतें

 जिला संवाददाता के के श्रीवास्तव जालौन     

 

उरई (जालौन) पारा 43से 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुच जाने से मानो जैसे आग बरस रही हो जिससे इंसान ही नहीं पंक्षियो पर भी सूरज की तपिश कहर बनकर टूट रही है यही वजह है कि पेड़ो की डालो पर बैठे पक्षी हीट स्ट्रोक से जमीन पर टपक कर गिर रहे हैं गिरते ही उनकी मौत हो रही है।

इस क्षेत्र में हर साल भीषण गर्मी पडती है इस साल भी मई माह को शुरुआत से ही गर्मी के तेवर से ताप मान लगातार बढ़ता जा रहा है 29मई को तापमान 48डिग्री पहुच गया था इसके बाद सेकई दिनों तक तापमान 47और 48के बीच पारा स्थिर है जिससे आसमान से आग बरस रही है गर्म लू के थपेडो से क्षेत्र में दर्जनों लोगो की मौत हो चुकी है वही पक्षियों पर भी गर्मी कहर ढा रही हैं जिसकी चपेट में आकर बड़ी संख्या में पक्षी मर रहे हैं इन पक्षियों में चमगादड़ कबूतर तोता और गौरेया आदि शामिल हैं मौत के पीछे पानी का कारण भी बताया जा रहा है क्योंकि नदी हो या तालाब हर जगह तापमान बढ़ने से पानी गर्म हो गया है ठंडा पानी न मिलने से पक्षी असमय काल के गाल में समा रहे हैं इस संबंध में बुधजीबियो का कहना है कि पहले क्षेत्र में पंक्षियों के लिए अनुकूल पानी और हरियाली होती थी जिसके चलते पक्षी लू का शिकार नही हो पाते थे लेकिन धीरे धीरे क्षेत्र में पेड़ो की अधाधुंध पेड़ो की कटान से पेड़ पौधे कम हो गए हैं और पानी का भी पर्याप्त इंतजाम न होने के कारण इस समय क्षेत्र के गाव गाव सैकड़ों पक्षी लू का शिकार हो रहे हैं वही बुधजीबियों का कहना है कि जब तक क्षेत्रीय लोग जागुरूक नही होगे तब तक गर्मी से पक्षियों का बचा पाना मुश्किल काम है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow