जल निकासी की व्यवस्था न होने से मोहल्ले वासी परेशान

Dec 18, 2023 - 17:30
 0  39
जल निकासी की व्यवस्था न होने से मोहल्ले वासी परेशान

उरईजालौन : जानकी पैलेस के पास उरई सुशील नगर बार्ड न० 30 मकान नं 46 खर्रा सदन के पास से नालियों का गंदा पानी रास्तों में चल रहा पानी का निकास न होने के कारण जल भराव इतना ज्यादा हों गया जैसे बरसात में भी गांवों में भी नहीं होता होगा बादे सुन्दर नगर स्वास्थ्य उरई के सपने देखने वाले अधिकारियों को ज़रा ध्यान देने की जरूरत है। नगर सुन्दर कैसे होगा जब उरई सुशील नगर के लोग पैदल निकल नहीं पाते यहां लोग मकान बना रहे नक्सा पास हाउस टैक्स भी दे रहे गांवों से पलायन कर सुन्दर नगर उरई की ओर आ रहें हैं लेकिन यहां का आलम है कि बच्चों को पढ़ाने की आस लिए जो भी व्यक्ति चाहे सरकारी नौकरी करने वाले हों या गांवों से आए हुए सभी जानकी पैलेस सुशील नगर उरई बार्ड० नं 30 के पास सभी व्यक्तियों का कहना है। यहां जितनी गंदगी मेरे गांव-गांव तक नहीं देखी लाखों रुपए की लागत से मकान निर्माण तो करा लिया गया है ‌।लेकिन सभी मकान मालिक परेशान अधिक है । आप को अवगत कराते चलें कि अगर बिजली की बात करें तो 13 साल पहले के लाइट कनेक्शन है । लेकिन खम्भे आज गाड़े जा रहें हैं । लेकिन कानून की बात की जाय तो जो लोग हाउस टैक्स दे रहे हैं। बिजली विभाग की जिम्मेदारी होती। लेकिन ना बिजली सुविधा उपलब्ध है।1किलोमिटर से भी अधिक अपनी केविल बिछाकर लाईट जला पा रहे हैं। रास्ते में रात्रि के समय निकलना बच्चों बुजुर्ग महिलाओं को निकलना हो गया कठिन यहां तो नालियों का पानी रास्तों के ऊपर से बह रहा है। पानी का निकास न होने के कारण जल भराव इतना ज्यादा है । नालियों लभ लब भराव क्षमता से अधिक होने के कारण सफाई कर्मचारी उपचारिता पूरी करके चले जाते हैं।लोगों का कहना है। कि जब पानी नालियों में अधिक भरा है । तो कर्मचारियों को सफाई कैसे करें जब तक दोनों तरफ एक बड़ा नाला निर्माण नहीं होगा जब तक कोई समाधान नहीं होगा बराबर नये -नये मकानों का निर्माण हो रहा है। अबादी ज्यादा होगी तो पानी के रास्ते बनाए विगर कोई हल नहीं है

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow