ब स पा सभासद ने नजूल की भूमि पर अतिक्रमण करने का लगाया आरोप
अमित गुप्ता
उरई जालौन
उरई (जालौन) नगर पालिका परिषद उरई की बार्ड नम्बर-5 नया रामनगर से बसपा सभासद अभिलाषा देवी के प्रतिनिधि पति ने अपने साथियों के साथ आज कलेक्ट्रेट पहुंच कर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देते हुए बताया कि राजकुमार पुत्र ईश्वरदास के मकान के बगल में नगर पालिका उरई की नजूल की जगह खाली पड़ी है।जिस पर अराजकतत्व कब्जा करने की फिराक में है। उन्होंने बताया कि बार्ड के अंदर मुहल्ले वासियो की सहमत से नगर पालिका की जगह पर संविधान रचियता डा. भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति की स्थापना करना चाहते है तथा पार्क निर्माण कर वृक्षारोपण करना चाहते है जिसकों बार्ड के लोग निजी चंदे से कराना चाहते है।वर्तमान समय में उक्त स्थान पर कूड़ा पर्याप्त मात्रा में डाला जा रहा है जिससे बीमारियों के फैलने की संभावनाएं बढ़ती जा रही है।उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से प्रशासन से मांग उठाई है कि बार्ड नम्बर-5 रामनगर में नगर पालिका परिषद उरई में नदियां किनारे की जगह पर डा. भीमराव अम्बेडकर मूर्ति की स्थापना एवं पार्क व वृक्षारोपण करने की अनुमति मांगी है।
What's Your Reaction?