पालिका अध्यक्ष की भागवत कलश यात्रा में महिला की जंजीर हुई पार

कोंच (जालौन) कोतवाली के मुहल्ला गांधी नगर निवासी हर्ष कुमार गुप्ता पुत्र जगदीश नारायण ने दिन रबिवार को कोतवाली में एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि घटना दिनांक 16 जून 2024 समय करीब सुवह 9 बजे की है जब भागवत कलश यात्रा में मेरी माँ श्रीमती राममूर्ति देवी पत्नी स्व जगदीश नारायण शोभा यात्रा में शामिल होने गयीं थी शोभायात्रा समय करीब 11 बजे चलकर सागर तालाब के पास पहुंची ही थी तभी मेरी माँ की सोने की जंजीर कहीं खो गयी है जो काफी ढूढने पर नहीं मिली है जिसकी कीमत करीब एक लाख दस हजार रुपये है हर्ष कुमार ने पुलिस से रिपोर्ट दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही किये जाने की मांग की है जिस पर पुलिस मामले का संज्ञान लेते हुए जांच में जुट गई है।
What's Your Reaction?






