पराली में आग लगाने से दूसरे किसान का 40 हजार का हुआ नुकसान

Jun 16, 2024 - 17:24
 0  61
पराली में आग लगाने से दूसरे किसान का 40 हजार का हुआ नुकसान

कोंच(जालौन) कोतवाली क्षेत्र के ग्राम धनोरा निवासी सुदामा प्रसाद पुत्र राम लखन पटेल ने दिन रबिवार को कोतवाली पुलिस को एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि मेरा खेत मौजा धनोरा में है मेरे खेत से लगा हुआ श्रीमती पुष्पा देवी पत्नी रूप नारायण चतुर्वेदी निवासी बस्ती का खेत है उक्त खेत को वृज विहारी पाल पुत्र देवी दयाल निवासी ग्राम बस्ती 3 बर्षों से जोतते आ रहा है घटना दिनांक 16 जून 2024 समय करीब 5.30बजे जब मै अपने खेत मे पानी लगाने हेतु गया तो देखा कि मेरे खेत मे पानी लगाने हेतु रखे हुए 7 पाइप वोरिंग का पाइप समरसेविल पाइप वायरिंग पी सी एम एवं टूचिंग जल गई जिससे समरसेविल नीचे चली गयी है उक्त आग लगने के कारण मेरा 40 हजार रुपये का नुकसान हो गया है जब मैने श्रीमती पुष्पा देवी के खेत मे देखा कि उनके खेत मे खड़े हुए गेंहूँ के अवशेष में आग लगी हुई है वही आग मेरे खेत मे पकड़ ली उक्त आग लगते हुए राजेन्द्र पुत्र अयोध्या प्रसाद निवासी ग्राम तीतरा खलीलपुर ने देखी है इनका का भी खेत पास में है जब मैने इस सम्बंध में श्रीमती पुष्पा देवी से बात की तो उन्होंने कहा कि मुझे इस सम्बंध में कोई जानकारी नही है मै अपना खेत वृज विहारी को को जुताये हुए हूँ उनसे ही बात करो जब मैने वृज विहारी से बात की तो वह उल्टा मुझे ही धमकाने लगा और कहने लगा कि दिखाई दे सो कर लेना तुम्हारा नुकसान मै नहीं दूंगा सुदामा प्रसाद ने पुलिस से आवश्यक कार्यवाही करते हुए मेरे हुए नुकसान को श्रीमती पुष्पा देवी या वृज विहारी से दिलाये जाने की मांग की है जिस पर पुलिस मामले का संज्ञान लेते हुए मामले की जांच में जुट गई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow