जनपद के क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन का धंधा जोरों पर
अमित गुप्ता
उरई जालौन
उरई (जालौन) जनपद जालौन के हर क्षेत्र में मिट्टी माफिया तेजी के साथ सक्रिय होते जा रहे है।जिनकों पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों का बिल्कुल भय नहीं दिखाई दे रहा है।
बतातें चले कि रात के अंधेरे में मिट्टी माफिया खुलेआम मिट्टी खनन करते हुए देखे जा सकते है।जो सरकारी जमीन पर एक साथ तीन-तीन जेसीबी मशीनों को गरजा रहे है।बताया जाता है कि हर दिन सैकड़ों की संख्या में हाइवे पर ट्रैक्टर ट्रालियां फर्राटा भरती हुई दिखाई दे सकती है।जबकि जिलाधिकारी के सख्त निर्देश के बावजूद भी कुछ अधिकारी जानबूझकर अनजान बने हुए है। आखिर किस मजबूरी में मिट्टी माफियाओं पर कार्यवाही करने से जिम्मेदार अधिकारी बच रहे है।जबकि मिट्टी माफियाओं ने जेसीबी मशीनों से सरकारी जमीनों खोदकर तालाब बना डाला है।शहर कोतवाली उरई क्षेत्र के अंदर चुर्खी रोड़ पर तीन जगहों पर एक साथ जेसीबी मशीनें गरज रही है।इसी प्रकार कोंच रोड़ पर कांशीराम कालोनी पुलिस चौकी के संरक्षण में ग्राम गढर में भी मिट्टी खनन का अवैध कारोबार संचालित हो रहा है।
What's Your Reaction?