घोटालेबाज सचिव के विरुद्ध ग्रामीण ने वीडियो को दिया ज्ञापन

कोंच(नदीगांव) ब्लाक नदीगांव के ग्राम पंचायत जगनपुरा निवासी श्याम सुंदर पुत्र भगवानदास ने खण्ड बिकास अधिकारी बिकास खण्ड नदीगांव को एक पत्र देते हुए बताया कि हमारे ग्राम में तैनात सचिव पवन सिंह कभी गांव में नहीं आते है यदि कभी कभार आ भी गए तो पता नहीं चलता और महत्वपूर्ण पर्वों में तो तैनाती के समय से आज तक क़भी नहीं दिखे अभी गत दिवस योगा दिवस था उसमें भी सम्मलित नहीं हुए थे इसके पूर्व हमारे ग्राम में वर्ष 2019-20 में भी यही सचिव तैनात थे इनके द्वारा लाखों रुपया हड़प किया गया जिसका जीता जागता उदाहरण मय साक्ष्यों के प्रस्तुत है जिसकी जांच होना न्यायहित में अति आवश्यक है ग्राम जगनपुरा में सुरेश के मकान से हन्नाम प्रजापति के मकान तक इंटर लॉकिंग जहां आज भी धूल उड़ रही है वहीं सामुदायिक शौचालय बाहर रँगाई पुताई अंदर कुछ नहीं इतना ही नहीं इसमें नियुक्ति भी कर्मचारी की सचिव ने कर दी थी और बेतन भी 27 हजार तीन माह का ग्राम निधि भुगतान दिखाया था मगर धरातल पर कुछ नहीं है वहीं ग्राम बुढेरा में मनोज मिश्रा के मकान से नारायण सिंह पाल के मकान तक इंटर लॉकिंग मगर वहां भी धूल उड़ रही है और कई इंटर लॉकिंग का तीन-2 मदों से भुगतान कराया लेकिन काम एक ही साइड पर है साइड का नाम बदल दिया ग्राम निधि विधयक निधि एम एल सी व मनरेगा से यह पूर्व में भी घोटाला करते रहे है तथा इनकी पुनः मेरी ग्राम पंचायत में तैनाती कर दी गयी है श्याम सुंदर ने खण्ड बिकास अधिकारी से इनको तत्काल प्रभाव से हमारी ग्राम पंचायत से हटाया जाए और उपरोक्त कार्यों की जांच कराए जाने की मांग की है।
What's Your Reaction?






