बार एसोसिएशन ने चार सूत्रीय ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौपा

Jun 27, 2024 - 17:12
 0  96
बार एसोसिएशन ने चार सूत्रीय ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौपा

कोंच (जालौन) वार एशोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद निरंजन की अगुआई में दिन गुरुवार को एक चार सूत्रीय मांग पत्र उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह को सौंपते हुए बताया कि रियल टाइम खतौनी बनते समय अंश निर्धारण एवं नाम व पिता का नाम आदि ने लिपिकीय त्रुटि सुधार के लिए धारा 38(1) उत्तर प्रदेश राज्य संहिता के वादों का एक निश्चित समय सीमा के अंदर सरल प्रक्रिया से निस्तारण किया जाए और तहसील के कम्प्यूटर सेक्शन में कुर्रा परवान के अनुसार राजस्व खतौनी में क्रम वार व तिथि वार निर्धारित समय सीमा के अंदर दर्ज करवाया जाए वहीं समस्त न्यायालयों के आदेशों के परवाना व ई परवाना को भी क्रम वार व तिथि वार समय सीमा के अंदर दर्ज करवाया जाए और राजस्व खतौनी निर्धारित शुल्क पर ही काश्तकारों व वादकारियों को प्रदान की जाए इस दौरान बरिष्ठ उपाध्यक्ष कुल्दीप सोनकिया मंत्री दीनानाथ निरंजन वार एशोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष संजीव तिवारी मनोज दूरवार जीतेन्द्र कुमार पांडेय बिशम्भर दयाल हल्के बघेल अफजाल अहमद हलीम मुहम्मद बिनोद निरंजन सहित तमाम अधिबक्ता मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow