पिछड़ा वर्ग ओबीसी मोर्चा ने कलैक्ट्रेट पहुंच कर दिया धरना

Aug 30, 2024 - 19:30
 0  105
पिछड़ा वर्ग ओबीसी मोर्चा ने कलैक्ट्रेट पहुंच कर दिया धरना

अमित गुप्ता 

उरई जालौन 

उरई (जालौन) राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग ओबीसी मोर्चा ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर राष्ट्रपति को सम्बोधित 9 सूत्रीय ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को भेंट करते हुए बताया कि जाति आधारित जनगणना एवं संख्या के अनुपात में सभी क्षेत्रों में हिस्सेदारी सहित 09 मुद्दों को लेकर चरणबद्ध आंदोलन की भी बात कही है।

राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग ओबीसी मोर्चा के एल. आर. अटल, जमुनादास बौद्ध राहिया, धर्मेंद्र कुमार कदौरा बीएमएम कार्यकारणी अध्यक्ष, आर. बी. कुशवाहा जिलाध्यक्ष, संगठन उपाध्यक्ष नितिन कुमार आटा, रामबाबू रगेदा जिला प्रवक्ता बहुजन मुक्ति मोर्चा, बादाम सिंह यादव, रीता नागर महामारी, श्रीमती सुमित्रा दौलतपुरा आदि दर्जनों संगठन के कार्यकर्ता मौजूद रहे।इसके साथ ही राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा सहित आदि संगठन के लोगों ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर राष्ट्रपति को सम्बोधित 9 सूत्रीय ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को भेंट करते हुए बताया कि देश में राजनैतिक पार्टियों द्वारा तरह-तरह के मुद्दे उठाये जा रहे है लेकिन जाति आधारित जनगणना एवं संख्या के अनुपात में सभी क्षेत्रों में हिस्सेदारी को लेकर किसी भी प्रकार के मुद्दे नहीं उठाएं जा रहे है। जिसके लिए हम देश के 32 राज्यों में चरणबद्घ तरीके से आंदोलन करके मांंग करते है कि केन्द्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर जाति आधारित जनगणना करायी जाये तथा संख्या के अनुपात में सभी क्षेत्रों में ओबीसी को हिस्सेदारी सुनिश्चित की जाये तथा एससी, एसटी का भी बढ़ी हुई संख्या के अनुपात में आरक्षण को बढ़ाया जाये।इसके साथ ही ज्ञापन में 9 सूत्रीय मांगों को शामिल किया गया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow