अवैध कब्जेदार जाति सूचक गालियां देकर करते है अपमानित

कोंच (जालौन) तहसील क्षेत्र के ग्राम महेशपुरा निवासी टीकाराम पुत्र परमाई ने उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह को एक पत्र देते हुए बताया कि मौजा महेशपुरा में मेरी आराजी नम्बर 245 है जिस पर ग्राम के ही निवासी वृंदावन पाल बद्री पाल मथुरा प्रसाद जवाहर पाल और विजय सिंह पुत्रगण श्रीपाल दबंगई के बल पर अवैध रुप से कब्जा किये हुए हैं जब मैं उनसे कब्जा छोड़ने को कहता हूं तो ऊक्त लोग जाति सूचक गालियां देते हुए गांव से भगा देने की बात कहते हैं ऊक्त लोगों के सम्बंध में दिनांक 30 नबम्बर 2023 को एक प्रार्थना पत्र दिया था लेकिन उस पर कोई भी कार्यवाही नहीं हुई टीकाराम ने एस डी एम से उपरोक्त आराजी से ऊक्त लोगों का कब्जा हटवाते हुए कानूनी दंडात्मक कार्यवाही की मांग की है।
What's Your Reaction?






