एमएलसी श्रीमती रमा निरंजन ने प्राथमिक विद्यालय सोमई का किया निरीक्षण

ब्यूरो के के श्रीवास्तव जालौन
एट जालौन -आज एमएलसी श्रीमती रमा निरंजन जी व आरपी निरंजन ने ब्लाक डकोर के प्राथमिक विद्यालय सोमई का निरीक्षण किया विद्यालय की प्रधानाचार्य पंकजा मिश्रा ने उनका फूल माला पहनाकर स्वागत किया एमएलसी रमा निरंजन ने वहां की भौतिक एवं शैक्षिक व्यवस्था देखकर विद्यालय परिवार की सराहना की वहां मौजूद खंड शिक्षा अधिकारी श्री ज्ञान प्रकाश अवस्थी A .R.P रोहित कुमार शिक्षक आरती देवी ग्राम प्रधान राजकुमार पटेल संजीव निरंजन जागृति मिशन के अध्यक्ष हरिओम मिश्रा और अन्य गण मान व्यक्ति उपस्थित हुए
What's Your Reaction?






