विद्यालय के प्रधानाध्यक पर छात्रा ने लगाया छेड़खानी व मारपीट का आरोप

Aug 17, 2024 - 17:46
 0  297
विद्यालय के प्रधानाध्यक पर छात्रा ने लगाया छेड़खानी व मारपीट का आरोप

अमित गुप्ता 

कदौरा जालौन 

कदौरा/जालौन कदौरा थाना क्षेत्र के ग्राम बबीना के कंपोजिट विद्यालय में तैनात प्रधानाध्यक ने शनिवार को नाबालिग कक्षा 7 की बालिका के साथ छेड़खानी कर दी। जब उक्त नाबालिक छात्रा घर पहुंचीं तो पूरी बात अभिभावकों को बताई। जिसके बाद अभिभावकों ने स्कूल पहुचकर हंगामा काटा और प्रधानाध्यक के साथ मारपीट करते हुए उक्त परिजन थाने पहुचे थाने पहुचकर शिकायती पत्र दिया तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच सीओ कालपी करेंगे।थाना क्षेत्र के ग्राम बबीना में उरई के मुहल्ला रामनगर निवासी रामकुमार कौशल प्रधानाध्यक के पद पर तैनात हैं। शनिवार को वह विद्यालय गए थे और उन्होंने वहां पढ़ने वाली एक नाबालिग बालिका के साथ छेड़खानी कर दी इसके बाद बालिका ने घर जाकर आप बीती अपनी मां व पिता को बताई। जिसके बाद उसके परिजन अन्य ग्रामीणों को लेकर स्कूल पहुचे और इसकी शिकायत प्रधानाध्यक से की तो प्रधानाध्यक उनके ऊपर उखड़ पड़े और देखते ही देखते वहाँ पर हंगामा हो गया सभी ने थाने पहुचकर थाने में तहरीर दी तहरीर के आधार पर पुलिस ने उक्त अध्यापक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है वही बी ई ओ ज्ञान प्रकाश का कहना है कि मामला संज्ञान में है जिसकी जांच करवाई जा रही है अगर छेड़छाड़ का मामला सही पाया जाता है तो कठोर कार्यवाही की जाएगी और जांच रिपोर्ट बी एस ए को सौंपी जाएगी सी ओ कालपी डॉ देवेंद्र पचौरी का कहना है कि

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow