दो कार व दो बाइक सवार दस लोगों ने किया जलेबी बेचने वाले पर हमला

Aug 18, 2024 - 18:18
 0  227
दो कार व दो बाइक सवार दस लोगों ने किया जलेबी बेचने वाले पर हमला

अमित गुप्ता 

उरई जालौन 

उरई (जालौन) शहर के अम्बेडकर चौराहा स्थित दबंग राजू जलेबी वाले के यहां काम करने वाले मजदूरों का जब पैसा हजम करने के बाद उक्त मजदूर ने राजू जलेबी वाले के यहां काफी समय तक काम करता रहा इसके बाद जब वहां से काम छोडकर इंदिरा स्टेडियम के पास उक्त मजदूर खुद का जलेबी का ठेला लगाना शुरू कर इसी कुंठा के तहत दबंग राजू जलेबी वाले ने रविवार की सुबह दो कार व दो बाइस सवार कुल मिला कर दस किराये के लोगों को भेज दिया जिन्होंने वहां पर पहुंच कर जमकर दुकानदार के साथ मारपीट कर डाली बाद उसकी जलेबी की ठिलिया पलटा कर हवाई फाइरिंग तक कर डाली और दुकान के सारे सामान की तोड़फोड़ तक कर डाली।

मिली जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र के इंदिरा स्टेडियम बाइपास के पास श्रीराम जलेबी भंडार का ठेला बर्रा फेस टू कानपुर निवासी संजय पाल व अनिल पाल लगाते हैं। रविवार सुबह सात बजे दो कार व दो बाइकों से 10 लोग आए और उनके साथ लाठी डंडों से मारपीट शुरू कर दी। जलेबी का ठेला भी पलटा दिया। मारपीट करने के दौरान युवक कह रहे थे कि यहां वह जलेबी नहीं बेच सकते हैं। यहां पर पहले से राजू जलेबी वालों की दुकान लग रही है। मारपीट में अनिल पाल को गंभीर चोट आई है। हमलावरों ने फायर भी कर दिया। घटना के समय संजय ने भाग कर अपनी जान बचाई। सुबह की घटना होने के कारण आसपास अफरा तफरी मच गई। संजय पाल ने बताया कि हमलावर धरमराज, धीरज, पूची, शानू सहित छह अज्ञात निवासी मलासा कानपुर देहात के हैं। पुलिस ने घायल अनिल पाल को इलाज के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया, जहां हालत खराब होने के कारण उसे कानपुर रेफर किया गया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अजय ब्रह्म तिवारी ने बताया कि शिकायत मिली है मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow