मिट्टी की धुंध में सड़क पर आपस में टकरा रही गाडियां
अमित गुप्ता
उरई जालौन
उरई (जालौन) लोक निर्माण द्वारा शहर के मुख्य मार्ग को गड्ढों मुक्त कराये जाने के उद्देश्य से शहर के हिस्से के रोड़ पर गिट्टी और राबिश डाल दी गयी मगर रोड़ का निर्माण न कराये की बजह सड़क पर निकलने वाले व दुकानदारों को सड़क से उठने वाली धुंध की बजह से बीमारी का सामना करना पड़ रहा है। सड़क पर डाली गयी गिट्टी व राबिश की बजह धुंध उड़ती नजर रही है जिसकी बजह से दर्जनों लोग प्रति दिन खांसी व दमा के शिकार होते नजर आ रहे है।इसके बाद भी सड़क का निर्माण करवाने वाले जिम्मेदार अधिकारी खामोशी बया करते हुए नजर आ रहे है। सूत्रों की अगर मानें तो इस सड़क का निर्माण विधायक निधि से करवाया जा रहा है जिसके निर्माण का ठेका लोनिवि को दिया गया है।जिसका निर्माण झांसी पुल से लेकर इंदिरा स्टेडियम तक कराया जाना बताया जा रहा है जिससे सड़क का चौडी करण हो सके तथा सड़क से निकलने वाली आम जनता को परेशानी का सामना न करना पड़ सके।
What's Your Reaction?