जल भराव से खरीफ की फसल हुई बर्वाद भाकियू ने एस डी एम को दिया पत्र
कोंच (जालौन) किसानों के हितों की लड़ाई लड़ने वाली संस्था भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने दिन शुक्रवार को उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह को एक पत्र सौंपते हुए बताया कि तहसील के समस्त ग्रामों में बारिश व जल भराव के कारण खरीफ की फसल 80 प्रतिशत तक बर्वाद हो चुकी है जिसका शासन व बीमा कम्पनी द्वारा सर्वे कराकर दैवीय आपदा फंड व बीमा कम्पनी से मुआबजा दिलवाया जाए बिशेष रूप से ग्राम पड़री भदारी पन्यारा ताहरपुरा बरोदा खुर्द सिमिरिया कैथी चमरसेना दिरावटी मनोहरी परेथा डाढ़ी अंडा सतोह विरगुवां बुजुर्ग गुरावती पचीपुरा कुँअरपुरा गोरा लौना तीतरा धनोरा भदेवरा अटा बरहा सोनी आदि ग्रामों में खरीफ की समस्त फसलें बर्बाद हो चुकी है भारतीय किसान यूनियन ने एस डी एम से फौरी तौर पर शासन द्वारा मुआवजा दिलाये जाने की मांग की है इस दौरान तहसील अध्यक्ष चतुर सिंह पटेल सुशील कुमार कौशल किशोर प्रमोद कुमार अंकुश राम कुमार आदि मौजूद रहे।
What's Your Reaction?