कालपी विधायक विनोद चतुर्वेदी तमिलनाडु विधानसभा में हुये सम्मानित
व्यूरो के 0 के श्रीवास्तव जालौन
उरई (जालौन ) उत्तर प्रदेश विधान मंडल दल की प्रांक्लन समिति के अध्यक्ष लोकेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में 11 सदस्यी विधायकों के प्रतिनिधि मंडल ने तमिलनाडु तथा केरल का दौरा किया है। इस दौरान कालपी विधायक विनोद चतुर्वेदी समेत सभी सदस्यों को तमिलनाडु विधानसभा में सम्मान से नवाजा गया है।
उत्तर प्रदेश के विधायकों का सरकारी दौरा शासन के द्वारा तमिलनाडु एवं केरल प्रदेश में लगाया गया है। विधायकों के प्रतिनिधिमंडल ने तमिलनाडु की प्राक्कलन समिति के कार्यों का अध्ययन किया। अध्ययन के मुताबिक तमिलनाडु सरकार के द्वारा गठित प्राक्कलन समिति में 3-3 मिनिस्टर शामिल रहते हैं। प्राक्कलन के अलावा वित्त समिति, संसदीय समिति आदि समितियों का भी अध्ययन उत्तर प्रदेश के विधायकों के द्वारा किया गया है। विधायक विनोद चतुर्वेदी के मुताबिक उत्तर प्रदेश की प्राक्कलन समिति की अपेक्षा तमिलनाडु सरकार की प्राक्कलन समिति के काम काफी भिन्न है। सभी सदस्यों के द्वारा समितियों के कार्य का अध्ययन किया गया। तमिलनाडु के विधानसभा के सेक्रेटरी एवं विधायकों की मौजूदगी में उत्तर प्रदेश प्राक्कलन समिति के चैयरमैन लोकेंद्र प्रताप सिंह, कालपी विधायक विनोद चतुर्वेदी समेत सभी 11 विधायको को अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया। रविवार को उत्तर प्रदेश के 11 विधायकों का केरल में दौरा रहेगा। केरल सरकार के सरकारी अतिथि के तौर विधायक गण दौरा करेंगे। इसके अलावा सभी 11 विधायक केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के साथ राज भवन में मुलाकात करेंगे।
What's Your Reaction?