सिंह बाहिनी सेवा दल ने बड़ी धूमधाम से बीकेडी चौराहा राम जानकी मंदिर पर किया भव्य प्रसाद वितरण

के के श्रीवास्तव मंडल ब्यूरो जालौन
झांसी :_ झांसी आज दिनांक 26.02.2025 को सिंहबाहिनी सेवा दल ने बड़ी धूमधाम से बीकेडी चौराहा राम जानकी मंदिर पर भव्य प्रसाद वितरण का आयोजन पवन यादव (सिमरधा ) व पं० विवेक पाण्डेय ( महानगर उपाध्यक्ष सिंहवाहिनी सेवा दल झांसी)के नेतृत्व में किया गया !
जिसमें मुख्य रूप से पवन यादव सिमरधा व उनकी समस्त टीम उपस्थित रही! पं० विवेक पाण्डेय ने बताया कि सिंह वाहिनी संगठन एक गैर राजनीति संगठन है और यह संगठन निरन्तर 14 वर्षों से हर शिवरात्रि पर अपनी टीम के साथ विशाल प्रसाद वितरण करते आ रहे हैं पवन यादव सिमरधा (सिंहवाहिनी सेवा दल सक्रिय सदस्य)ने बताया कि यह प्रसाद कमसे कम 2 से 3 कुंतल प्रसाद वितरण किया गया है और उसमें कम कम से 2500 से 3000 हजार के लगभग प्रसाद वितरण किया जा चुका है और हर वर्ग के समाज के लोगों को जोड़ने का कार्य किया जा रहा है जिससे हमारा संगठन निरन्तर कार्य कार्य कर रहा है और हमारा संगठन गैर राजनीतिक संगठन है जो हर वर्ष बढ़चढकर हिस्सा ले रहा है !
इस दौरान पवन यादव, कुअर लाल,पवन कुशवाहा,मुरारी कुशवाहा,विजेंद्र राजपूत,राहुल कुशवाहा,मंगल कुशवाहा,राजू कुशवाहा,मयंक यादव,अमित यादव,अतुल राज कनौजिया,कमल यादव,कुअर लाल के साथ लगभग 100 से अधिक पदाधिकारियों ने भारी उत्साह एवं जोश के साथ प्रसाद वितरण में उपस्थित रहे !
What's Your Reaction?






