3 टीमों ने मुहल्लों में घूम-घूम कर 150 बड़े बकायेदारों के बिजली कनेक्शन काटे , साढ़े 4 लाख की वसूली

Aug 30, 2024 - 19:34
 0  225
3 टीमों ने मुहल्लों में घूम-घूम कर 150 बड़े बकायेदारों के बिजली कनेक्शन काटे , साढ़े 4 लाख की वसूली

अमित गुप्ता 

कालपी(जालौन)। 

कालपी/जालौन उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड के निर्देश के अनुरूप   विद्युत विभाग के अधिकारियों तथा कर्मचारियों की 3 टीमें राजस्व वसूली के लिये नगरीय क्षेत्र के मुहल्लो में उतर पड़ी। विभागीय टीम  के द्वारा 150 कामर्शियल तथा बड़े बकायेदार उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटने के साढ़े 4 लाख रुपए राजस्व वसूली की गई।

शुक्रवार को सुबह से ही उपखंड अधिकारी आदर्श राज,अवर अभियंता जितेंद्र कुमार, टीजीटू अभिषेक कुमार धीर के नेतृत्व में तीन टीमों के द्वारा चैकिंग तथा राजस्व वसूली अभियान शुरू किया गया। टीमों के द्वारा मिर्जा मंडी, रामचबूतरा,दमदमा हरीगंज,कागजीपुरा, टरनंनगंज, आलमपुर रामगंज आदि मुहल्लों में प्रतिष्ठानों तथा घर घर जाकर बिजली चैकिंग की गई। एसडीओ ने बताया कि विद्युत देय राशि की वसूली करने के लिए विभाग गंभीर है। उन्होंने कहा कि पावर कारपोरेशन के निर्देश पर बड़े बकायदारों पर कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि विभागीय टीमों ने चिन्हित बड़े बकायेदारों के आवासों तथा प्रतिष्ठानों में चेकिंग की तथा बकाया विद्युत देय राशि को जमा करने के लिए अभियान चलाया। उपखंड अधिकारी ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि अपने-अपने विद्युत बिलों की धनराशि को समय से जमा करके अनावश्यक परेशानी से बचें। अभिषेक कुमार,रिंकू पोरवाल दिलीप कुमार, फ़हमीद खान,अजय कुमार निगम, सीताराम लल्लन सतीश कुमार सुनील कुमार, फरियाद ख़ान,साबिर खान, सादिक, अहमद खान कोमल सिंह आदि लाइन मैन तथा कर्मचारी् अभियान में जुटे रहे।

फोटो - चैकिंग अभियान चलते विधुत बिभाग के अधिकारी तथा कर्मचारी

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow